Hina Khan की इस लेटेस्ट तस्वीर को देख हर किसी के उड़ जाएंगे होश, फैंस बोले-“तुम इतनी खूबसूरत कैसे…”

 टीवी एक्ट्रेस हिना खान  का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की गिनती में लंबे समय से शामिल है। हिना खान टीवी की चहेती बहुओं में से एक रही हैं, और उन्होंने सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है।

  हम आपको हिना के साड़ी लुक की कुछ फोटोज से रूबरू कराने जा रहे हैं। हम आपको हिना खान की उस साड़ी लुक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस को देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। साथ ही इसकी कीमत सुनकर चेहरे के रंग भी उड़ जाएंगे।

इन तस्वीरों में हिना खान रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस साड़ी का पल्लू और मैचिंग ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन देखकर आप अपना दिल जरूर हार बैठेंगे। ये दोनों ही साड़िया हिना को देसी टच के साथ-साथ क्लासी लुक भी दे रही है।

इस फोटो में हिना ने वेवी ओपन हेयर और लाइट न्यूड मेकअप किया हुआ है, जो देखने में काफी अटरेक्टिव लग रहा है। इसके अलावा फैंस ने कमेंट में कहा है कि “हिना तुम इतनी खूबसूरत कैसे लग सकती हो”, तो किसी ने कहा “वाओ”।

Related Articles

Back to top button