Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा एसएमजीआई में हुआ सोशल फ़ार्मेसी पुस्तक का विमोचन*

*एसएमजीआई में हुआ सोशल फ़ार्मेसी पुस्तक का विमोचन*

*इटावा* सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन इटावा के चेयरमैन विवेक यादव एवं डायरेक्टर डॉ.उमा शंकर शर्मा ने  सोशल फ़ार्मेसी पुस्तक का एसएमजीआई में विमोचन किया। *यह पुस्तक सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी,इटावा के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रेहान उद्दीन द्वारा सम्पादित की गई है* एवं आर नारायान पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा से प्रकाशित हुई।
*चेयरमैन विवेक यादव व डायरेक्टर डॉ.उमा शंकर शर्मा ने पुस्तकों का विमोचन करते हुए रेहान उद्दीन को बधाई दी* रेहान उद्दीन ने सभी का आभार जताते हुए पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी दी।ये पुस्तक फ़ार्मेसी काउंसिल ऑंफ इन्डिया,न्यु देहली के अधिनियम के तहत लिखी गई है।इस पुस्तक की विशेषता यह है कि ये पुस्तक प्रश्न व उत्तर के आधार पर चैप्टर में लिखी गई हैं और ये पुस्तक पीसीआई के एकदम नये पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गई है।ये पुस्तक भारत वर्ष के डी फ़ार्मा के प्रथम वर्ष के लिये अत्यंत उपयोगी है।इस पुस्तक की भाषा काफी सरल है।इस पुस्तक का उपयोग कर के विद्यार्थी न केवल पास होंगे बल्कि बहुत अच्छे नम्बर भी परीक्षा मे हासिल कर सकेंगे। यह पुस्तक दुकानों पर तो उपलब्ध है ही और साथ ही यह पुस्तक आनलाइन भी उपलब्ध है ताकि छात्र आसानी से घर बैठे ही पुस्तक को मंगा सकें। *चेयरमैन विवेक यादव ने लेखक रेहान उद्दीन को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार पुस्तकें लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !