Thursday , May 2 2024
Breaking News

औरैया,राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को मिलेंगे 48000 रुपए

औरैया,राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को मिलेंगे 48000 रुपए

औरैया।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से प्रारंभ हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2020-21 में कक्षा सात की परीक्षा पास की और सत्र 2021-22 में परिषदीय, राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत हो वो इस में आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आवासीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय डेढ़ लाख रुपए वार्षिक से अधिक नहीं होना चाहिए। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, चुनौती ग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी से निर्गत आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व का होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदा राम इकबाल यादव ने बताया कि जिले में कक्षा 8 में सत्र 2021_22 में 10035 विद्यार्थी नामांकित है, समस्त प्रशादीय उच्च प्रा.वि.के प्रधानाध्यापकों को सूचना प्रेषित कर दी गई है कि प्रत्येक प्र.अ. अपने अपने विद्यालयों से कम से कम 10_ 10 बच्चों को राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में फार्म भरवाए।औरैया जिले के लिए 147 छात्रों की छात्रवृत्ति प्रस्तावित है। गत वर्ष 31 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक लगातार 4 वर्षों तक 1000 रु की दर से कुल 48000 रु प्रदान किया जाएगा। एसआरजी टीम के सदस्य सुनील दत्त राजपूत, सौरभ त्रिपाठी एवं अलका यादव ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न गूगल मीट, यूट्यूब सेशन एवं ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा छात्रों की परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। एवं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में फार्म भरवाने हेतु जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र बनवाने में हर संभव मदद की जा रही है। इस पुनीत कार्य में जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय, सुधीर गुप्ता, कृपा शंकर यादव , दीपक कुमार, अरुण कुमार सोनकर ,सुश्री सपनासिंह, रविकेश अपने स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एआरपी टीम के सहायता से लगातार ऑनलाइन/ ऑफलाइन बैठकें आयोजित कर अभिप्रेरित कर रहे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम के मानिटरिंग राजेश कुमार शाही, ए.डी.बेसिक कानपुर एवं डा.नरेशचंद्र मंडलीय मनोवैज्ञानिक सलाहकार के द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनर के द्वारा की जा रही है।
ए, के,सिंह सँवाददाता