स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पदाधिकारियों और शिक्षको को किया गया सम्मानित
जिला : वैशाली,बिहार
संवाददाता : मृत्युंजय कुमार
बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में पदाधिकारियों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीना ने कहा कि हम सभी स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाए। इसे अपनी स्वभाव में समाएं। स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया हैं।जब हमारी दिनचर्या में स्वच्छता का समावेश हो जाएगा,तब साल का हरेक दिवस स्वच्छता दिवस होगा।विदित हैं कि 17 सितंबर 2024 को हाजीपुर के बीका में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ था। जिसका समापन बुधवार को हुआ।इस दौरान स्वच्छता से संबंधित अनेक गतिविधियों तथा सरकारी दफ्तरों की सफाई,स्वच्छता शपथ,स्वच्छता मैराथन,ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई,साइकिल रैली,जीविका के समुदाय आधारित संगठनों में स्वच्छता संवाद,स्कूल-कॉलेजों में स्वच्छता पर आधारित नाटक,क्विज,निबंध आदि का आयोजन हुआ। समापन समारोह में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।समापन समारोह में इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी,कर्मियों, शिक्षको तथा मैराथन में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए युवाओं को पुरस्कृत किया गया । उत्कृष्ट कार्य के लिए हाजीपुर के बीडीओ अशोक कुमार,भगवानपुर के बीडीओ आनंद मोहन और देसरी के बीडीओ प्रशांत प्रसून को पुरस्कृत किया गया।वहीं दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वैशाली जिले की भगवानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहमियां रोहुआ के शिक्षक विनोद कुमार चौधरी को स्वच्छता अभियान के समापन समारोह पर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी यशपाल मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में भी बीडीओ आनंद मोहन द्वारा शिक्षक विनोद कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया।
आपकों बता दें स्वच्छता की सेवा अभियान-2024 के जिले की भगवानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहमियां रोहुआ के स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान-2024 के तहत कई माध्यमों से अपनी भावना को प्रदर्शित किया था।