इटावा:-* लायन सफारी के पास इटावा ग्वालियर मार्ग पर अनजान शख्स का मिला शव, मरने वाले की नही हो सकी है पहचान,

*इटावा:-* लायन सफारी के पास इटावा ग्वालियर मार्ग पर अनजान शख्स का मिला शव, मरने वाले की नही हो सकी है पहचान,

हत्या की जताई जा रही आशंका, सिर और पीठ में है चोट के बड़े बड़े निशान, मृतक की उम्र 25 साल के आसपास आंकी जा रही है।

सिविल लाइन इलाके का है मामला

एसपी सिटी कपिल देव सिंह समेत पुलिस के कई अफसर मौके पर जांच में जुटे

हत्या और हादसा दोनों पहलुयों को ध्यान में रखकर की जा रही है जांच

पुलिस ने भेजा शव को पोस्टमार्टम के लिए

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्यवाही

Related Articles

Back to top button