औरैया,बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजन के मजदूर हुए सड़क हादसे का शिकार

औरैया,बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजन के मजदूर हुए सड़क हादसे का शिकार

औरैया,औरैया जिले के मजदूर आलू की फसल में काम करने के लिए आगरा के आगे खंडोली क्षेत्र में पहुंचे जहां मजदूरों की मजदूरी न मिलने के कारण मजदूर हुए परेशान उन्होंने घर वापसी आने के लिए रास्ता तय किया जहां पर एक छोटा हाथी गाड़ी पर सभी मजदूर सवार हुए फिरोजाबाद के पास एक ट्रक के से ओवरटेक करने के चक्कर में छोटा हाथी पलट गया जिसमें सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए मजदूर इटावा और औरैया जिले के निवासी हैं घायल हुए मजदूरों को पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में भर्ती कराया जहां पर कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है आपको बता दें की मीना बेगम पति जाकिर हुसैन उम्र 35 वर्ष जिनकी हाथों की हड्डियां फै्रक्चर्ड हो गई हैं साथ ही के मजदूर सिराजुद्दीन उनकी पत्नी व चार बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए लगभग दर्जनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके मैं नईम पुत्र असद निवासी समथर इटावा की सर में चोट ज्यादा होने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ तस्लीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी सराय महाजन बिधूना औरैया की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी मरीजों का इलाज चल रहा है
छोटा हाथी ड्राइवर गाड़ी पलटते ही मौके से भाग निकला गाड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा दी
ए, के,सिंह सँवाददाता

Related Articles

Back to top button