इटावा सरसों के खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नियत से दबोचा, पुलिस को दी तहरीर

*सरसों के खेत में शौच करने गई महिला को बुरी नियत से दबोचा, पुलिस को दी तहरीर*

पुलिस जाँच में जुटी

जसवंतनगर। खेत में शौच करने गई महिला को किसी अज्ञात युवक ने बुरी नियत से पकड़ लिया। काफी देर जूझती रही महिला ने बचाव करते हुए उसकी उंगली दांतो से काट ली तो वह महिला को छोड़कर फरार हो गया।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जब एक 36 वर्षीया महिला घर में शौचालय ना होने के कारण रेलवे लाइन की ओर काली मंदिर से आगे खेतों में शौच क्रिया के लिए गई थी। वह वापस आ रही थी तभी किसी 25-30 वर्षीय इकहरे बदन वाले अज्ञात युवक ने उसे पकड़ लिया और आंखें बंद कर गला दबाते हुए सरसों के खेत में पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसी स्थिति में महिला ने अपने को बचाने की कोशिश करते हुए उसकी उंगली काट ली कपड़े भी नोंच डाले तो आरोपी ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की जिससे महिला को दांत व गले में चोट आई है। इस दौरान आरोपी की फटी हुई जैकेट घटनास्थल पर ही छूट गई। महिला ने बताया कि वह बदहवास हालत में घर पहुंची और 1090 व 112 पर पुलिस को सूचना दी कुछ देर में ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जैकेट बरामद करते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी रही किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। महिला ने इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कर उस अज्ञात युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button