Saturday , May 18 2024
Breaking News

गोरी-निखरी त्वचा पाने के लिए हर लड़की को जरुर लगाना चाहिए ये होम मेड फेस मास्क

ग्लोइंग स्किन के लिए आज मार्केट में एक से बढ़िया एक फेस पैक मिल जाते हैं लेकिन पुराने समय में लड़कियां गोरी -निखरी त्वचा पाने के लिए हल्दी पैक पर भरोसा करती थी।

इसमें मौजूद आयुर्वेदिक गुण ना सिर्फ त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं बल्कि इससे बढ़ती उम्र की समस्या भी दूर रहती हैं। चलिए आज हम आपको हल्दी के 7 होममेड पैक के बारे में बताते हैं, जिसे आप भी इंस्टेट ग्लो पा सकती हैं और सुदंर दिख सकती हैं। अगर ये पैक लगा लिए तो आपको बाजारू फेस मास्क की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

आटे का चोकर और गुलाब जल 
कभी-कभी चेहरे पर मौजूद डेड स्किन की वजह से भी चेहरा डल लगने लगता है, ऐसे में आप गुलाब जल को आटे के चोकर में मिलाकर लगाकर रखें। आप इसे स्क्रब की तरह  भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल और हल्दी 
आप एलोवेरा जेल में थोड़ी सी हल्दी डालकर चेहरे पर लगा रहने दें। इससे बाद इसे सादे पानी से धो लें। आपको चेहरे को अच्छी तरह धोना है, जिससे कि चेहरे पर कोई पीलापन नहीं रहे।

चावल का आटा और दही 
चावल के आटे को नेचुरल वाइटनर की तरह माना जाता है। आप चावल के आटे में दही मिलाकर लगाएं, इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लीजिए।