इटावा भरथना प्राचीन शिव मंदिर पहुचने को कांवरियों व शिव भक्तों को पथरीली गिट्टियो से होकर गुजरना पड़ेगा ?

भरथना

प्राचीन शिव मंदिर पहुचने को कांवरियों व शिव भक्तों को पथरीली गिट्टियो से होकर गुजरना पड़ेगा ?

क्षेत्र अंतर्गत रमायन गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की लगभग 300 मीटर की दूरी में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान में सड़क पर   पथरीली गिट्टिया डाली गई।  दो दिन बाद आने वाले शिवरात्रि पर्व से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने के आसार कम है। अगर निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ तो गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों व शिवभक्तों को पथरीली गिट्टियो से गुजरना पड़ेगा।

इस संबंध में ग्राम प्रधान जगदीश के पुत्र जीतू ने बताया कि शिवरात्रि से पहले निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए है। फिर भी अगर ईंट बिछाने का कार्य अधूरा रहा हो तो गिट्टियो पर बालू/रेत आदि डालने का कार्य कर दिया जाएगा जिससे शिवभक्तों को शिव मंदिर पर आने जाने में परेशानी नही हो।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button