Report by : Sanjay Kumar Sahu
चित्रकूट : प्रदेश सरकार वाहन चालकों को सतर्क, सुरक्षित आवागमन, सड़क यात्रा सुगम बनाने के लिए पूरे प्रदेश में 5 जनवरी से प्रदेश के 75 जिलों में परिवहन विभाग की तरफ से कार्यक्रम चला रही हैं, जिसमें ठंड के मौसम में सड़क पार करते समय कोहरे का कैसे सामना करना है, गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना, और मोड़ पर कैसे चलना है, इन सभी का घूम- घूम कर प्रचार जोरो पर है, इसके अलावा जनपद के सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक चौराहे पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संतोष कुमार तिवारी ने रिक्शा और ट्रैक्टर चालकों को जागरुक किया। और यह बताया कि आप लोग रिक्शा बिना नंबर प्लेट के न चलाएं ट्रैक्टरों की ट्राली पर बैठकर यात्रा न करें क्योंकि ट्रैक्टर का उपयोग कृषि कार्य के लिए है न कि सवारी ढोने के लिए संतोष कुमार बड़े प्यार से गुटका खाकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को समझाते है नही मानने पर जुर्माना भी कर देते हैं, सहायक अधिकारी प्रवर्तन ने हिदायत दी कि गुटखा थूकने सड़कें तो गन्दी होती ही हैं साथ ही पीछे चलने राहगीरों के कपड़े भी खराब होते हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जिले की पांचों तहसीलों पर यह अभियान चलाया जा रहा है, सरकार गाड़ी चालको से यह अनुरोध कर रही है, कि आप सभी सरकार के इस मुहिम में योगदान दें जिससे यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े हमे ट्रफिक यातायात नियमो को सभी पहुंचाकर उनको जागरूक करना है, खास तौर से जो माता पिता अपने बच्चों को बिना लाइसेंस लिये गाड़ी देते हैं उनको भी हमें जागरूक करना है, प्रदेश को जूझते ट्रफिक ब्यवस्था से बचाना है।
जनपद के मुख्य चौराहों पर आज अभियान चलाकर बिना नःम्बर प्लेट, बिना पंजीकरण के फर्राटा भरने वाले सोलह रिक्शा चालकों का 70 हज़ार का ऑनलाइन चालान किया गया साथ ही दो रिक्शों को सीज किया गया, रिक्शा चालको को हिदायत दी गयी कि जिस रिक्शा डीलर से रिक्शा लिया है उनसे अपने गाड़ी के पेपर मांग लें अगर नही दे रहे हैं तो हमारे विभाग को अवगत कराएं हम ऐसे डीलरों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करेंगे।