UP Election 2022: वाराणसी में चुनावी प्रचार के दौरान बोले ओपी राजभर-“गठबंधन की सरकार बनी तो…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  को लेकर तमाम पार्टियों के नेता जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन वाराणसी में सुभासभा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर  ने बीजेपी  पर जमकर निशाना साधते हुए जनता से अजब-गजब वादा कर डाला.

ओपी राजभर ने कहा कि अगर यूपी में उनकी जीत होती है तो बाइक पर 3 सवारियो की इजाजत दे दी जाएगी.राजभर ने कहा कि, “एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीपों/ट्रेनों का चालान कर देंगे.”

 ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ जैसा व्यवहार किया है वह उसका सूद ब्याज सहित वापस करने आ रही हैं. ममता बनर्जी ही नहीं देखते रहिये बहुत बड़े-बड़े नाम मैदान में आपको नजर आएंगे.

यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)

Youtube – https://www.youtube.com/@KarmakshetraTV
Facebook – https://www.facebook.com/karmakshetratvofficial
Instagram
https://www.instagram.com/karmakshetratvofficial/
Twitter – https://x.com/KarmakshetraTV
Whatsapp – https://www.whatsapp.com/channel/0029Vaz88DkG3R3nqmdV1H41

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!