विदाई से पहले इण्टरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची वैष्णवी !

Report By : Sanjay Sahu, Chitrakoot

चित्रकूट -यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा के दूसरी मीटिंग जब एक छात्रा दुल्हन के रूप में परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी परीक्षा देने पहुंची तो लोग देखते ही रह गए। परीक्षा मुख्य गेट पर दुल्हन की तलाशी भी ली गई, बताया गया की छात्रा ब्यूर गांव के सुनील की बेटी वैष्णवी है। जो कल्याण भारती में इंटर में पढ़ती थी।

उसका परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी है उसकी शादी बाँदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के हडहा में हुई है। और कल उसकी बारात आई थी आज उसकी विदाई थी लेकिन ससुराल जाने से पहले वह परीक्षा केंद्र परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने कहा कि जीवन में शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए परीक्षा है।

Related Articles

Back to top button