Friday , April 26 2024
Breaking News

फ़ूड विभाग की तिकड़ी होली में विगाड़ सकती सेहत !

Published by : Sanjay Sahu


चित्रकूट : होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी नाथ ने यूपी में खानपान से संबंधित चीजों पर जिले के अधिकारियों को नजर रखने के लिए कहा है लेकिन चित्रकूट में इसका उल्टा ही अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है शासन के आदेश अनुसार होली के त्योहारों में मावा बेसन खाद्य तेल सहित बंद बिक रहे पैकेटो के सामानों पर नमूने भरकर उन्हें लैब भेजने के लिए कहा है लेकिन अधिकारी है कि अपनी चाल में मदमस्त है किसी की जान कि कोई भी परवाह नहीं है इनको तो बस अपनी जेब भरने से मतलब है चलिए अब आपको बताते हैं कैसे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अपनी जेबों को कैसे भरते हैं और अब तक कहां-कहां कितना सैंपल लिया गया फिलहाल होली बीतने को है और जिले की सबसे बड़ी मावा मंडी में अभी तक कोई भी नमूना नहीं भरा गया है फिर चाहे महीनों से रखा स्टोर मावा क्यों न किसी की जान ले ले।

कल होली का त्यौहार है और ऐसे में जिले की सबसे बड़ी बाबा मंडी करबी की जयसवाल खोवा मंडी मानिकपुर खोवा मंडी राजापुर और मऊ की खोवा मंडी में अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई अधिकारियों का कहना है कि जब भी हम जाते हैं तो वहां पर खोवा के व्यापारियों में भगदड़ मच जाती है और मात्र एक या दो डलिया ही मावा बरामद होता है जबकि हकीकत तो यह है कि इनके विभाग से ही उन ब्यापारियों को फोन करके बताया जताया हैं कि आज अधिकारियों का आना है और ऐसे में आप लोग सतर्क रहें उधर अधिकारी भी सुबह 7 बजे जाने की बजाय 9 बजे खोवा मंडी पर छापा मारने जाते हैं जिस कारण वहां पर 5 किलो या 15 किलो खोवा ही बरामद होता है कारण यह है कि अपने अपने हल्के की महीनावारी फिक्स होने के कारण कोई भी अधिकारी इन लापरवाह मावा संचालकों पर कार्यवाही नहीं करता है।

चित्रकूट में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजी यादव का कहना है कि जिले में लगातार खोवा सहित अन्य पैकेजिंग के सामानों पर कार्यवाही की जा रही है उधर मानिकपुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमित पांडे बताते हैं कि पूरे जिले में लगातार होली को लेकर हम लोगों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है और ऐसे में किसी की भी जान से खिलवाड़ नहीं हो सकता है।

जिले के खाद अभिहित अधिकारी सीआर प्रजापति का कहना है कि हम लोगों ने टीम बनाकर पूरे जनपद में अपने अपने तरीके से चिंन्हि त नमूनों को भरना शुरू किया है और जहां भी गड़बड़ी होगी उन लापरवाह दुकान संचालकों पर कठोर और सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस खाद सुपरवाइजर मनोज गौतम के ऊपर हाल ही में थाना कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज है उसको यह साथ मे क्यों लेकर चल रहे हैं डीएम ने जो सूंची बनवाई है जांच नमूना भरने वाली उसमे कहीँ भी सुपरवाइजर का नाम नही है और इसी मामले को संज्ञान में लेकर डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने खाद्य सुपरवाइजर को मुख्यालय कलेक्ट्रेट के ऑफिस में अटैच कर रखा है तो वह कैसे इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ बाहर जाकर सैम्पल भरने और उनके कार्य करने में सहयोग कर सकता है आज मानिकपुर में सुबह लगभग साढ़े 9 बजे खोवा मंडी अधिकरियों के पहुँचने के बाद भगदड़ मच गई उस समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमित पांडेय सहित चीफ राहुल सिंह और मनोज गौतम की फोटो और वीडियो वायरल हो गए इन फोटो को खुद मानिकपुर एसडीम प्रमेश श्रीवास्तव ने एक ग्रुप में डाला हैं अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि कमाई का जरिया बनाने वाले और दुकान दुकान जाकर वसूली करने वाले लापरवाही कर्मचारी पर शिकंजा कसने का काम कौन करेगा या फिर बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा जो लगातार जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं इस मामले में जब हमने जिले के खाद अभिहित अधिकारी सीआर प्रजापति से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने खोवा मंडी में तीन-चार दिन लगातार छापामार कार्यवाही की है लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला है लेकिन अगर छापामार कार्यवाही हुई है तो फिर जनता के बीच जनता से जुड़े इन खाद्य पदार्थों के बारे में क्यों नहीं उनके अधिकारों को साझा किया गया।