Friday , October 18 2024
Breaking News

रिमझिम बारिश के बीच मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

Report By : Sanjay Kumar Sahu


चित्रकूट जनपद में 74 वें गणतंत्र दिवस की धूम पूरा दिन देखने को मिली इतना ही नही पानी की रिमझिम बूंदों के बीच नन्हे- मुन्हे बच्चों ने पांचों ब्लाक की अलग- अलग तहसीलो के स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गयी । फिर आगे तय कार्यक्रमो की शुरुआत हुई पंडित रामरूप विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकियों ने सभी क्षेत्र वासियों का ध्यान आकर्षित किया झांकियों में कृतिका शर्मा ने भारत माता का रोल किया कीर्ति कुशवाहा ने सरस्वती माता का सृष्टि चक्रवर्ती ने झांसी की रानी और संजय तिवारी ने सुभाष चंद्र बोस का शुभ त्रिपाठी ने भगत सिंह का गणेश प्रजापति महात्मा गांधी का और धीरज प्रजापति ने चाचा नेहरू का रोल किया विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें देश गीत झंडा गीत सरस्वती पूजन स्वागत गीत और अन्य कार्यक्रमों से सभी बच्चों और अभिभावकों का दिल जीत लिया उस इसके पूर्व सरस्वती का पूजा विधि विधान से की गयी।

इसी प्रकार मुख्यालय के कछार पुरवा में चल रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल अमृत ज्ञान पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की उन्होंने कहा कि आजादी में हमारे महापुरूषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनके शहादत को भुलाया नही जा सकता उन्होंने कड़े संघर्ष करके हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है नही तो आज हम अंग्रेजो के गुलाम होते साथ ही सामाजिक विज्ञान. (Social Science) के अध्यापक विजय कुमार ने देश भक्ति गाने सुनाकर वहां बैठे लोगों को अचाम्भित कर दिया बच्चों ने भी नुक्कड़ नाटक के जरिये मोबाइल फोन के दुष्परिणाम, शिक्षा का महत्व जैसे विषय को समझाने के प्रयास किया स्कूल के संस्थापक अमृतलाल सिंह ने अपने विचार साझा किए और बताया कि हमने कितने दंश अंग्रेजो को झेले है तब जाकर हमें यह आजादी मिल पाई है।


प्रधानाचार्य गौतम चक्रवर्ती, विश्वनाथ कुशवाहा, सुनीता विश्वकर्मा, प्रीति द्विवेदी, आफरीन बानो, अनिता कुशवाहा, अंजलि रैकवार, नरेंद्र द्विवेदी, रामकेश, अरुण, निधि, ज्योति, सुधा, पूर्णिमा, सविता, शिवानी, शालू, मन्नू,आदि लोगों ने अपने प्रयासों से विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाया इस मौके पर सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *