युक्रेन में फंसे हुए छात्रों को एयरलिफ्ट करने की खबर को कांग्रेस ने राहत भरी तो बताया लेकिन मोदी सराकर पर जमकर हमला किया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है.
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ये कदम यदि पहले उठा लेती तो आज जैसी भयावह स्थिति नहीं बनती. फिर भी देर आए दुरुस्त आए. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि एयरलिफ्ट की संख्या और बढ़ाई जाए, ताकि जल्दी से जल्दी छात्रों को वापस लाया जा सके.
युक्रेन में फंसे बच्चे वहां से वीडियो जारी कर हालात बता रहे हैं और सरकार से देश वापसी की मांग कर रहे हैं. अब उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.