Thursday , September 19 2024
Breaking News

औरैया,जनपद के कुल 230 परिषदीय विद्यालयों में सोलर स्मार्ट का संचालन

औरैया,जनपद के कुल 230 परिषदीय विद्यालयों में सोलर स्मार्ट का संचालन

*नवीन सत्र में 50 स्कूलों का किया गया चयन*

*180 स्कूलों में चल रहा कार्यक्रम*

दैनिक राष्ट्रीय त्याग ब्यूरो औरैया
दिबियापुर,औरैया। जनपद औरैया के परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में यूनीसेड एवं गेल (इंडिया), पाता निरन्तर विगत 6 वर्षों से प्रयासरत है। अभी तक जनपद के 180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गेल के आर्थिक सहयोग से यूनीसेड के माध्यम से सोलर स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण दिया गया था। यूनीसेड एवं गेल के सहयोग से विद्यालयों को सोलर पेनल, प्रोजेक्टर, इन्वर्टर, सोलर बैट्री, विज्ञान व गणित के मॉडल आदि शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। शिक्षकों ने दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार बच्चों को पढ़ाया। जिससे स्कूलों में बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार हुआ एवं विद्यालयों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई।
उक्त गतिविधियों को एवं प्रोजेक्ट अवन्त यूनीसेड से आच्छादित जनपद औरैया के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 14834 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है एवं लगभग 900 से अधिक गाँवों में बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के बच्चे भी एडमीशन ले रहे हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार व बच्चों के मानसिक विकास को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दनाराम इकबाल यादव ने जनपद के 50 परिषदीय स्कूलों में लागू करने के लिए अनुमति प्रदान की है। यूनीसेड ने प्रोजेक्टर अवन्त के लिए गेल के सहयोग से पिछले 180 स्कूलों के अलावा 50 नए परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया है।श्री अवनीश त्रिपाठी, नेशनल प्रोग्राम एडवाइजर राष्ट्रीय आविष्कारक अभियान-यूनीसेड, ने बताया कि बच्चों के मानसिक स्तर को सुधारने की दिशा में यूनीसेड टीम शिक्षकों को अपना सहयोग प्रदान कर रही है। विद्यालयों को दृश्य-श्रृव्य एवं प्रयोगात्मक शिक्षण सामग्री प्रदान कर रही है।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !