पातेपुर विधायक ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

वैशाली,बिहार : वैशाली जिले की पातेपुर पीएचसी में सर्वसुविधा युक्त बनाए जा रहे निर्माणाधीन अस्पताल भवन का स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की भी जानकारी ली। विधायक लखेंद्र पासवान ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली।साथ ही यह भी पूछा कि सर्वसुविधा युक्त अस्पताल भवन कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वसुविधा युक्त अस्पताल भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा हैं। जिसका समय-समय पर वह खुद निरीक्षण करते हैं। अस्पताल भवन अगले 100 साल तक एक भी टाइल्स भी नही गिरे ऐसा होना चाहिए। यह भवन अगले 5-6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button